11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमामगंज में प्रेस क्लब कार्यालय बन कर तैयार, हुआ उद्घाटन

नगर पंचायत इमामगंज में गुरुवार को प्रेस क्लब कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया.

इमामगंज. नगर पंचायत इमामगंज में गुरुवार को प्रेस क्लब कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया. कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएसपी अमित कुमार, बीडीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह सहित अन्य लोगों ने फीता काट कर किया. इस दौरान डीएसपी अमित कुमार ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निष्पक्ष और सशक्त मीडिया किसी भी समाज के विकास में अहम भूमिका निभाता है. उन्होंने स्थानीय पत्रकारों को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि प्रेस क्लब कार्यालय से क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाया जायेगा. इधर, इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि यह काफी सराहनीय कदम है. एक छत के नीचे सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी समन्वय बनाकर निष्पक्ष व सकारात्मक बातों को समाज में रखने का कार्य करेंगे. हमलोगों को भी सुविधा होगी की इस कार्यालय में सूचना देने के बाद समाचार संकलन कर सकेंगे. वहीं भवानी सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए नगर पंचायत में बैठने की व्यवस्था नहीं थी. जिसके कारण समाचार भेजने में लोगो को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था. इस कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए प्रेस कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के मुख्य चौक पर कार्यालय होने से सबों को आसानी होगी. इस मौके पर मुखिया श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी डब्लु सिंह, संतोष कुमार सौंडिक, अर्जुन चौधरी, सहित पत्रकार शिवनंदन प्रसाद, जय प्रकाश, देवेंद्र प्रसाद, निर्भय पांडेय, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, प्रभात कुमार सोनी, अरूणजय प्रजापति, प्रमोद कुमार, अनुराग पांडेय, रंजन कुमार, सुशील शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel