डोभी. रोहित और प्रेमिका शबीना एक ही गांव के हैं. फेसबुक की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गयी. दोनों के स्वजनों की रजामंदी के बाद थाने में स्थित मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी गयी. महिला हेल्प डेस्क के प्रभारी के द्वारा दोनों को पीआर लिखकर थाने से विदाई दी गयी. शुरुआत में परिवारवाले शादी को लेकर तैयार नहीं थे. युवती शिकायत लेकर बुधवार को डोभी थाना पहुंची. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इसका संज्ञान लिया. मामला महिला हेल्प डेस्क को रेफर किया. इसके प्रभारी पूजा कुमारी ने प्रेमी को थाना बुलाया. प्रेमी और प्रेमिका दोनों के स्वजन को थाना में बुलाया गया. मध्यस्थता करवाने में कुशा बीजा पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार और पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र दास ने बड़ी भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

