गया़ गया रेलवे स्टेशन स्थित खरखुरा मुहल्ले के सामुदायिक भवन में गुरुवार को अभिनंदन सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश को अंगवस्त्र व विष्णुचरण देकर विदाई दी गयी. वहीं आरपीएफ के नये इंस्पेक्टर बनारसी यादव का बुके व शॉल देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने कहा कि गया पोस्ट की टीम और पदाधिकारी काफी अच्छे हैं. सहयोगात्मक भावना से काम करते हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश का स्थानांतरण धनबाद आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के पद पर हुआ है. जबकि इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड आरपीएफ पोस्ट से स्थानांतरित होकर गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के रूप में योगदान दिया है. इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के अलावा सभी विभागों के पर्यवेक्षक, रेलकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा वार्ड पार्षद अमर यादव, अनुपमा कुमारी, दिलीप कुमार मंडल सहित कई मीडियाकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

