गया जी. बोधगया में 10 सितंबर को एनडीए नेता व कार्यकर्ता जुटेंगे. अगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन क तैयारी को लेकर रविवार को सर्किट हाउस में एनडीए नेताओं ने बैठक की. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक हुई है. इसमें प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे. साथ ही सभी मंडल व शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता भी भाग लेंगे. एनडीए को जीत दिलाने के लिए एकजुटता से कार्य करने व कैंडिडेट के जीत दिलाने का संकल्प लेंगे. बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी, लोजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, जेडीयू के जिला महासचिव गायानंद सिंह, मुन्ना पासवान जिला उपाध्यक्ष लोजपा, जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, विनोद सिंह, अशोक शर्मा, जिला प्रभारी भाजपा सुरेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शुधांशु मिश्रा, सोशल मीडिया संयोजक वेद प्रकाश व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

