23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तकनीकी सुविधाएं जरूरी : कुलपति

मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ कुलपति ने की बैठक

मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ कुलपति ने की बैठक

कहा, वर्तमान में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की वित्तीय स्थिति अत्यंत दयनीय

फोटो- गया बोधगया 210- बैठक में शामिल होने पहुंचे अतिथि को सम्मानित करते एमयू के कुलपति.

फोटो- गया बोधगया 211- बैठक में शामिल प्राचार्य व अन्य.

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग स्थित सभागार में विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो एसपी शाही ने की. बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे, जिनमें बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर की प्राचार्या डॉ ममता रानी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के प्राचार्य डॉ मुश्ताक अहमद, जेपी विश्वविद्यालय छपरा अंतर्गत गंगा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह, जेएनएल कॉलेज खगौल की प्राचार्या डॉ मधु प्रभा, एमआर महिला कॉलेज दरभंगा के प्राचार्य डॉ श्याम चंद्र गुप्ता व ओबरा के विधायक ऋषि कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे. साथ ही मगध विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य भी बैठक में उपस्थित रहे. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया. कुलपति प्रो शाही ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की वित्तीय स्थिति अत्यंत दयनीय है. विगत लगभग नौ वर्षों से छात्राओं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों से नामांकन शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

वहीं, दूसरी ओर शिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना की आवश्यकता निरंतर बढ़ रही है. वीसी ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्मार्ट क्लास, वीडियो कॉल सेंटर व अन्य तकनीकी सुविधाओं की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के महाविद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा के लिए समुचित तकनीकी संसाधनों की आवश्यकता है, जिसके लिए वित्तीय सहायता अनिवार्य है. बैठक के समापन पर एमयू के कुलसचिव प्रो विपिन कुमार ने प्राचार्यों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि अल्प सूचना पर भी सभी प्राचार्यों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की, यह अत्यंत सराहनीय है. बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel