नालंदा थाने के नियामत नगर गांव में बुधवार को बैटरी चोरी के शक में एक बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र निवासी कारू के रूप में की गयी, जबकि उसका एक साथी नालंदा थाना पुलिस की हिरासत में है. ग्रामीणों ने बताया कि नियामतनगर गांव निवासी सोनू कुमार के ऑटो से बैटरी चोरी कर ली गयी थी. मनीष कुमार गांव में किराये पर रहता था. चोरी के संदेह में मनीष और उसके सहयोगी कारू को ग्रामीणों ने बुलाया. उसके बाद भीड़ ने दोनों की जम कर पिटाई कर दी.
इसके बाद दोनों को नालंदा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. कारू की हालत बहुत खराब हो गयी थी. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल, बिहारशरीफ लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसके पिता की नालंदा मोड़ के पास मिठाई की दुकान है. ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले मोहम्मद एजाज नामक युवक के ऑटो से भी बैटरी की चोरी कर ली गयी थी. राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोनू और मोहम्मद एजाज को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी.
वैशाली. देसरी थाना क्षेत्र की मुरौवतपुर पंचायत के कारगिल चौक जामा मस्जिद के पास बुधवार को तीन बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की पहचान चकफैज पंचायत के वार्ड संख्या 13 चकेयाज गांव निवासी पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई. गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण जमा हो गये. इस दौरान एक बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, दो बदमाश भाग गये. पकड़ा गया बदमाश चकफैज पंचायत के वार्ड संख्या 13 के जय प्रकाश शर्मा का पुत्र लक्ष्मण कुमार है.
Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षकों की निकली बहाली, जल्द करें आवेदन