गुरुआ. गुरुआ थाना परिसर में शनिवार को ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि ईद व रामनवमी पर्व को सभी मिलजुलकर मनाएं, ताकि आपसी भाईचारा बना रहे. इस मौके पर बीडीओ पूजा गहलोत, अंचलाधिकारी मोहम्मद अतहर जमाल, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जुम्मन खान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार दांगी, डॉ विनोद कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष अर्जुन कुमार सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, मुखिया परवेज आलम, राजद नेता सुरेंद्र कुमार यादव, राजन पंचायत के मुखिया परमेश्वर चौधरी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

