गया जी. गया कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पखवारे के तहत संस्थान परिसर में पौधारोपण किया. शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र व छात्राओं ने कॉलेज परिसर में पौधे लगाये व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. पौधारोपण अभियान का उद्देश्य स्वच्छता पखवारे के दौरान पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देना था. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र, ओएसडी डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रभारी कुमार शेखर सिंह, अविनाश कुमार, सत्येंद्र कुमार , डॉ अमित कुमार, अमित कुमार , डॉ जीनत परवीन, अमरजीत कुमार, उस्मान गनी, सूर्या मानी, शंभू कुमारा, डॉ अश्विनी कुमार, अनंत कुमार, मुकेश तिवारी, स्वेता सिंह, कैलाश प्रसाद, अरुण प्रसाद व अन्य थे. प्राचार्य ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे कॉलेज की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह छात्रों और शिक्षकों के बीच सामुदायिक भावना को भी मजबूत करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

