वजीरगंज.
माहुरी समाज ने शनिवार को माहुरी भवन में माता मथुरासिनी पूजा महोत्सव का आयोजन किया.आयोजक सदस्यों ने बताया कि पूजन के पूर्व सुबह आठ बजे माहुरी भवन से भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो पूरे बाजार भ्रमण करने के बाद पुन: माहुरी भवन को प्रस्थान करेगी. शोभायात्रा गाजे-बाजे के व रथ के साथ निकलेगी. इसमें माहुरी समाज के लोग पीले रंग का वस्त्र धारण कर भाग लेंगे. वहीं पूजन के बाद भव्य भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह का समापन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए माहुरी मंडल के सदस्य अरविंद लोहानी, दिनेश लोहानी, मनोज कुमार सेठ आदि ने बताया कि विगत कई साल से इस पूजा समारोह को लेकर अपनी दुकान बंद कर सपरिवार हर्षोल्लास के साथ शामिल होते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

