बोधगया : लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा मंदिरों को खोले जाने के निर्णय का अनुपालन करते हुए महाबोधि मंदिर को 10 जून से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. फिलहाल जून महीने तक सुबह पांच बजे से आठ बजे तक और शाम के पांच बजे से रात आठ बजे तक ही मंदिर के गेट आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.
इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सहित मंदिर के गर्भगृह में ज्यादा से ज्यादा 10 लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति आदि को लेकर शनिवार को बीटीएमसी कार्यालय परिसर में मंदिर के सुरक्षा गार्डों की ब्रीफिंग की गयी. बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे, मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चलिन्दा और केयरटेकर भिक्खु दीनानंद ने बीटीएमसी के सुरक्षा गार्ड और मोबाइल, जूता-चप्पल काउंटर पर रहने वाले कर्मचारियों को बताया कि बगैर मास्क के आने वाले लोगों को मंदिर परिसर में प्रवेश न करने दी जाये और उन्हें सम्मानजनक तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने को कहा जाए. मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए गेट नंबर चार को चिह्नित किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने को लेकर मार्किंग भी की जा रही है.