20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी शुरू, 17 कार्यसमितियों का गठन

Gaya News : बिपार्ड व आइआइएम में होगा आयोजन, सात प्रकार के खेल होंगे

गया. चार मई से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 प्रतियोगिता का आयोजन जिले के बिपार्ड व आइआइएम बोधगया के साथ-साथ बिहार के अन्य जिलों में होना है. आयोजन को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन ने 17 कार्य समितियों का गठन किया है और इन कार्य समितियों के नामित वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व सहायक पदाधिकारियों के साथ विस्तार से बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार की कोई कमी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हर स्तर पर हर प्रकार की मुकम्मल व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया है. सभी खिलाड़ी अंडर-18 रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में सात प्रकार के खेल का आयोजन होगा. इसमें चार प्रकार का खेल बिपार्ड में एवं तीन प्रकार का खेल आइआइएम बोधगया में होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रतियोगिता में 10 की संख्या में अति विशिष्ट व्यक्ति का आगमन भी रहेगा. लगभग चार से पांच हजार की संख्या में खिलाड़ी, स्पोर्टिंग स्टाफ, टेक्निकल स्टाफ व अन्य पदाधिकारी कर्मी शामिल रहेंगे. डीडीसी बनाये गये आवासन कोषांग के वरीय पदाधिकारी आवासन कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त (डीडीसी) को बनाया गया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि खेलो इंडिया यूथ गेम प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले सभी अतिथियों के लिए मानक के अनुरूप आवासन का निर्धारण कर लें. साथ ही संबंधित आवासन स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उसकी अनुश्रवण भी करना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ सिटी ब्रांडिंग एवं बिहार की ब्रांडिंग भी अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 से संबंधित प्रतियोगिता के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वॉल पेंटिंग व बेहतरीन साइनेज का डिजाइन तैयार करवाने का निर्देश दिया गया है. वॉल पेंटिंग के लिए अभी से ही स्थल चिह्नित करने का भी निर्देश दिया. सार्वजनिक स्थलों व सड़कों पर साफ-सफाई की निगरानी का निर्देश डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि प्रतियोगिता समय अवधि के दौरान सार्वजनिक स्थल व सड़क इत्यादि की साफ सफाई की पूरी निगरानी रखेंगे. शहर की सजावट के लिए विशेष प्रयास करेंगे. आयोजन स्थलों आवासन स्थलों एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर सुचारू आवागमन पर्याप्त पार्किंग एवं भीड़ नियंत्रण के समुचित उपाय सुनिश्चित करेंगे. बिपार्ड व आइआइएम में खुलेंगे अस्थायी थाने डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि सभी खिलाड़ी, सहायक कर्मियों, तकनीकी पदाधिकारी के लिए पर्याप्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित रखेंगे. आपातकालीन तैयारी के लिए सभी आयोजन स्थलों पर चिकित्सा दल एवं एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के मानक के अनुरूप खिलाड़ियों इत्यादियों के लिए वहां की संख्या का पूर्व में ही आकलन कर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित रखेंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के अवसर पर बिपार्ड व आईआईएम बोधगया में 24 घंटों का नियंत्रण का स्थापित किया जायेगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से दोनों आयोजन स्थलों के समीप आयोजन अवधि में अस्थायी थाने का निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel