गया. एक तरफ वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम तेजी से हो रहा, वहीं दूसरी तरफ संरक्षा से जुड़े हर सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुघवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ एक मीटिंग की. मीटिंग के दौरान यार्ड रिमॉडलिंग व यार्ड बुनियादी ढांचे, डिजास्टर प्रबंधन टीम में संरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन में परेशानी होती है तो रेलयात्रियों की दिक्कतें बढ़ जाती है. इसलिए हर रूट पर नियमित रूप से संरक्षा ड्राइव चलाने का निर्देश दिया गया है. संरक्षा ड्राइव चलाने की जिम्मेदारी सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों को दी गयी है. इसकी एक रिपोर्ट हर दिन मुख्यालय में सौंपी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है