गुरारू. थाना क्षेत्र के रउदा मठ गांव में सोमवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. इस दौरान घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस देर रात तक गश्त करते हुए शांति स्थापित करने में गांव में जुटी रही. थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसमें दोनों पक्षों से 14 लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपक कुमार पिता रामप्रवेश पाल, महेश कुमार पिता शंकर पाल, पंकज कुमार पिता कृष्णदेव भगत, छोटू कुमार पिता रविंद्र कुमार, मोहम्मद आदिल पिता स्व मोहम्मद मुस्तका, मोहम्मद कलीम पिता स्व मोहम्मद इदरीस व कासिम अंसारी पिता मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है