विधवा सास व दामाद बने नामजद आरोपित प्रतिनिधि, मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे बाराडीह गांव में शराब धंधेबाज किरण देवी के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा (33 कार्टन) विदेशी शराब को बरामद किया. इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, एसआइ मोहमद ईमरान ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी हुई. इसमें लगभग सैकड़ों लीटर विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब जब्त की गयी. इसमें विधवा महिला किरण देवी व उसके दामाद विक्की राव को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि विधवा महिला व उसका दामाद विक्की राव शराब धंधे में पहले से जुड़ा हुआ है. कुछ माह पहले भी छापेमारी हुई थी और भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त हुई थी. इस मामले में आरोपित बनाया गया था. फिलहाल, स्थानीय पुलिस शराब की बोतलों की गिनती कर मात्रा (लीटर) आंकने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

