शेरघाटी.
प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को आवास सर्वेक्षण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें बीडीओ स्नेहिल आनंद, प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार, उपप्रमुख लाल बहादुर शास्त्री एवं सभी पंचायतों के मुखिया ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी पंचायत के आवास सर्वेयर एवं विकास मित्रों के साथ आवास सर्वेक्षण की प्रगति व शेष बचे लाभ को टोला वार्डों में जाकर 31 मार्च तक पूर्ण करने की रणनीति पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. इस दौरान पीएचइडी के कनीय अभियंता शुभम कुमार को गर्मी पूर्व पेयजल की समस्या दूर करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

