21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया पटना मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत, गांव में मचा कोहराम

Bihar News: गया पटना मुख्य मार्ग पर महकार थाना क्षेत्र के कुड़वा बाजार समीप बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक भी घायल हो गया. हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है, जहां दोनों मृतक महिलाओं का अंतिम संस्कार किया गया.

Bihar News: गया पटना मुख्य मार्ग पर महकार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा बाजार समीप बुधवार की शाम लगभग चार बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंची मृतक महिला के शव

गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मृतक महिला के शव बड़की नीमा गांव पहुंचे, जहां पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक महिलाओं के परिवारों में गहरी उदासी छाई रही. दोनों की अर्थी एक साथ निकली और उनका अंतिम संस्कार विष्णु पद श्मशान घाट पर किया गया.

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान बड़की नीमा गांव के निवासी 50 वर्षीय पुष्पा देवी और 52 वर्षीय सुमित्रा देवी के रूप में की गई. दोनों महिलाएं एक-दूसरे की करीबी सहेली थीं और हमेशा साथ रहती थीं. हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं अपने परिवार के एक सदस्य की शादी से लौट रही थीं और बाइक पर सवार थीं, तभी कुड़वा बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गईं.

गांव में शोक और मुआवजे की मांग

गांव में माहौल अत्यंत शोकाकुल था, जहां लोग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के समापन के बाद भंडारे का आयोजन कर रहे थे, तभी इस दुखद घटना की सूचना मिली. ग्रामीणों ने मृतक परिवारों को सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है ताकि उनके आर्थ‍िक संकट को कम किया जा सके.

ये भी पढ़े: बिहार में 158 शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा , इस वजह से हो सकती है सख्त कार्रवाई

पूर्व मंत्री का दुख और मुआवजे की अपील

पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मृतक परिवारों को तत्काल मुआवजा देने की बात की है और दुख प्रकट किया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel