गया.
धीरे-धीरे बढ़ रही गर्मी गुरुवार को अचानक अधिक महसूस की गयी. इसी के साथ गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. बुधवार की तुलना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. गर्मी के मौसम के आगाज के साथ गुरुवार को पहली बार सबसे अधिक पारा रहा. दिन में धूप में भी तल्खी थी. शरीर जल रहा था, जैसे हीट वेब जैसी स्थिति महसूस की गयी. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह गर्मी बरकरार रहने की संभावना है. गुरुवार को अचानक बढ़ी गर्मी से रमजान के इस मौसम में रोजेदार भी परेशानी महसूस कर रहे थे. लोगों में चर्चा कि मौसम का मिजाज इसी तरह गर्म रहा, तो चैती नवरात्र के उपासकों के साथ चैती छठ व्रती को भी परेशानी होगी. अगर स्थिति ऐसी रही, तो जल्दी ही गर्म हवा लू में बदल सकती है. ईद का त्योहार नजदीक आने के साथ बाजार में काफी चहल-पहल बढ़ी है. दिन में कड़ी धूप व बेशुमार गर्मी की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग दिन ढलने के बाद देर शाम से रात तक बाजार में काफी संख्या में देखने को मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

