बोधगया.
बोधगया प्रखंड क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत व नगर पर्षद क्षेत्र के दो पैक्सों को लेकर अध्यक्ष व सदस्य के लिए चुनावी मैदान में 122 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इसमें अध्यक्ष पद के लिए बसाढ़ी पंचायत में छह, शेखवारा पंचायत में चार, इलरा पंचायत में छह, नगर नगर पर्षद के बकरौर में चार और नगर पर्षद के धनावां में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इनमें 20 पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं. इस तरह अध्यक्ष पद के लिए कुल 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है. इसी तरह सदस्य पद के लिए बसाढ़ी पंचायत में 24, शेखवारा पंचायत में 12, इलारा पंचायत में 30, बकरौर में 20 व धनावां में 13 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इस तरह से कुल 99 लोगों ने सदस्य पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है. चुनाव को लेकर 14 बूथ बनाये गये हैं और आगामी नौ अप्रैल की सुबह 7:30 से शाम 4:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इससे पहले 29 मार्च को नामांकन की जांच व स्क्रूटनी और दो अप्रैल तक नाम वापसी के लिए समय तय की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी बोधगया के बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि मतगणना बोधगया प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में संभवतः 10 अप्रैल को की जाने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

