बेलागंज. पाई बिगहा थाना क्षेत्र के मंझार गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक घर व नेवारी के पुंज में अचानक आग लगने से जान माल की क्षति हुई है. पछुआ हवा की तेज रफ्तार ने आग को भयावह बना दिया. ग्रामीणों ने बताया कि तीन चार दिनों से गांव से सटे ट्रांसफाॅर्मर से शॉर्ट सर्किट के कारण चिन्गारी निकल रही थी. इसी दौरान शनिवार को उक्त चिन्गारी पास में रहे बहादुर शर्मा के नेवारी पुंज में लग गया. देखते-देखते चिंगारी पछुआ हवा के झोंको से आग विकराल रूप ले लिया. तपती धूप तेज हवा के कारण कुछ देर तक ग्रामीण सिर्फ मूकदर्शक बने रहे. इसी दौरान आग की लपटे पास में रहे सुदामा रजक के ईंट व करकट से बने घर तक पहुंच गया और पूरे घर को आग अपने चपेट में ले लिया. इस दौरान घर में रही दो गायों में एक जिंदा जल गयी. इसके अलावा घर में रहे खाद्यान्न, वस्त्र सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना के बाद जिला मुख्यालय, मेन एवं बेलागंज थाना से अग्निशमन वाहन को बुलाना पड़ा. लगभग तीन घंटे तक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना सूचना के बाद बीडीओ राघवेंद्र शर्मा, सीओ गजानंद मेहता, थानाध्यक्ष बलिस्टर राम एवं मेन थानाध्यक्ष आलोक रंजन घटनास्थल पर पहुंचे. अंचलधिकारी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर से जो भी लाभ है दिया जायेगा. पीड़ित सुदामा रजक ने बताया कि आगलगी की घटना में लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पीड़ित किसान बहादुर शर्मा ने बताया कि पंद्रह हजार नेवारी जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

