गया. पूर्णिया, बिहार: कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच, जो एक प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) है, ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. यह संगठन पूरे भारत में समाज सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. पूर्णिया में आयोजित अधिवेशन में इस संगठन ने प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गया के निदेशक डॉ जेपी सिंह को स्वास्थ्य सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ सिंह ने स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है. इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों और गण्यमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि डॉ जेपी सिंह जैसे समर्पित चिकित्सकों का सम्मान करना संगठन के मूल्यों के अनुरूप है, ताकि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के प्रयासों को प्रोत्साहन मिले. डॉ सिंह ने यह सम्मान पाकर संगठन और अपनी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक निष्ठा व समर्पण के साथ समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा. इस कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह मंच स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करता रहेगा, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

