मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि जगदीशपुर मुहल्ले में आर्म्स एक्ट व गोलीबारी के मामले में फरार चल रहे आरोपित सूरज बिंद को पकड़ने के लिए रविवार की देर रात पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची, तो उसके परिवारवालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और पुलिस टीम से उलझ गये. इस दौरान आरोपित के दो भाई शुभम कुमार व शिवा कुमार ने शराब पी रखी थी. नशे में दोनों ने पुलिस के साथ अभद्रता किया और सरकारी कार्य में बाधा डालने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं, दूसरी तरफ अवैध बालू खनन कर पुलिस ने बाराडीह गांव निवासी रोशन कुमार को भी दबोच लिया. इधर, 2020 में शराब मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस बल पर रोड़ेबाजी व जानलेवा हमला करने के मामले में गेरे धनकुट्टी महादलित बस्ती निवासी अलकारी देवी को गिरफ्तार कर किया गया. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दी गयी है. इस छापेमारी अभियान में अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, एसआठ मोहमद ईमरान व एसआठ अशोक कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

