10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : पर्यटकों ने गंदगी और विरासत स्थलों के संरक्षण पर व्यक्त किया असंतोष

Gaya News : स्वच्छता कार्यक्रम व जन जागरूकता अभियान के दौरान बात आयी सामने

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के सहायक आचार्य सह परियोजना निदेशक डॉ पिंटू कुमार के मार्गदर्शन में बिहार के बौद्ध स्थलों पर विगत तीन महीने से लगातार आने वाले पर्यटकों एवं आसपास की स्थानीय लोगों के आजीविका पर इन विरासत स्थलों पर प्रभाव का सर्वेक्षण एवं मानचित्रण किया जा रहा है. यह सर्वेक्षण आइसीएसएसआर द्वारा आवंटित शोध परियोजना ””बिहार में बुद्धिस्ट सर्किट के विकास एवं चुनौतियां तथा इसका स्थानीय लोगों के आजीविका पर प्रभाव पर अध्ययन’ किया जा रहा है. लगातार दो महीने से शोध सर्वेक्षण दल का नेतृत्व परियोजना निदेशक डॉ पिंटू कुमार कर रहे हैं. इसी के अंतर्गत गुरुवार को इस विगत दो सप्ताह से राजगीर एवं नालंदा के आसपास की सभी बुद्धिस्ट साईट पर पर्यटकों एवं स्थानीय दुकानदारों का शोध सर्वेक्षण के बाद उनमें जागरूकता लाने के लिए मगध विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का इको क्लब सृष्टि संरक्षणम् द्वारा स्थानीय दुकानदारों, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राजगीर के छात्राओं के साथ मिलकर राजगीर में ब्रह्मकुंड, सोन भंडार तथा विश्व शांति स्तूप इत्यादि क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया. शोध सर्वेक्षण के दौरान अधिकतर घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों ने यहां गंदगी और विरासत स्थलों के संरक्षण को लेकर असंतोष व्यक्त किया है. यह कार्यक्रम बुद्धिस्ट सर्किट के अंतर्गत विभिन्न धरोहरों के संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में आकाश रंजन, रंधीर कुमार, कृत्तिका मुखर्जी, पिंटू कुमार, वीरेंद्र कुमार, रवि रंजन, विक्रम कुमार व अन्य शोधार्थी सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel