मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसुंडा पशु मेला के समीप रविवार की देर शाम अचानक आग लग जाने के कारण तीन फर्नीचर दुकानें चपेट में आ गयीं. इससे लाखों लोगों मूल्य की संपत्ति जलकर राख होने गयी. इधर आग लगने की सूचना पाते ही मुफस्सिल थाना पुलिस एवं अग्नि समन विभाग टीम घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस कैंप कर रही है और आग पर काबू पाया जा चुका है. फिलहाल आग लगने का कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है. जानकारी के अनुसार, झोंपडीनुमा दुकान में दर्जनों की संख्या में फर्नीचर दुकान खोल रखी है और उनके अन्दर काफी कीमती पलंग, कुर्सी एवं चौकी एवं टेबल निर्माण होता है. जानकारी अनुसार लगभग पांच से दस लाख रुपये मूल्य की सामान जलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

