10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : समाहरणालय परिसर में खुला पालनाघर, डीएम ने किया उद्घाटन

कामकाजी महिलाओं के शून्य से पांच वर्ष की उम्र के बच्चों को कार्यालय अवधि में डे-केयर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

गया. मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, महिला एवं बाल विकास निगम पटना के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर सोमवार को पालनाघर खोला गया. इस पालनाघर का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद डीएम ने अपने उद्बोधन में पालनाघर के उद्देश्य व इनकी सेवाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी. उन्होनें बताया कि कामकाजी महिलाओं के शून्य से पांच वर्ष की उम्र के बच्चों को कार्यालय अवधि में डे-केयर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि कामकाजी माताएं अपने बच्चों की आवश्यक मातृत्व संबंधित जिम्मेवारियों का निर्वाहण करते हुए कार्यालय कार्य सही तरीके से सम्पन्न कर सके. साथ ही पालनाघर के बच्चों के समुचित डे-केयर के लिए सोने की उचित व्यवस्था, खेलने के लिए खिलौना पालनाघर में उपलब्ध कराया गया है उन्होंने बताया कि तत्काल करीब 20 बच्चे एक साथ इस पालनाघर में रह सकते हैं. उन्होंने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो भविष्य में पालनाघर का बिस्तार भी किया जायेगा. आइसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि पालनाघर में लाभुक माताएं यदि चाहे तो अपने बच्चों को आवश्यकतानुसार स्तनपान करा सकती हैं. इसके लिए यहां अलग से व्यवस्था की गयी है. पालनाघर का संरचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का मानसिक विकास व प्री-स्कुल जैसी व्यवस्था दी जायेगी. इस मौके पर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन की प्रशासिका आरती कुमारी सहित समाहरणालय परिसर के अधिकारी, महिला व बाल विकास निगम के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel