गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के गौतम बुद्ध नगर स्थित पंचायत सरकार भवन के निकट महुआ फील्ड पर बने कचरा प्रबंधन केंद्र में सोमवार को भीषण आग लग गयी. इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर सबमसिर्बल के माध्यम से आग को बुझा दिया. इस संबंध में मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कचरा प्रबंधन केंद्र में आग कैसे लगी इसका पता नही चला है. करीब एक वर्ष से कचरा प्रबंधन कर कंपोस्ट बनाने की तैयारी चल रही थी. लेकिन आग लगने से पूरा कचरा बर्बाद हो गया है. साथ ही आवश्यक रजिस्टर व कागजात भी जल गये. इससे नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

