खिजरसराय.
खिजरसराय थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में राजदेव पासवान के पुत्र ऋतिक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय में इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. दो पक्षों के बीच इस लड़ाई में दोनों ओर से रोड़ेबाजी की घटना भी हुई है. फिलहाल स्थानीय थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

