टिकारी. शुक्रवार को एसडीओ कक्ष में एसडीओ सुजीत कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडलस्तरीय अनुश्रवण समिति की एक बैठक हुई. आयोजित बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.बैठक में शामिल सदस्यों ने खाद्य आपूर्ति से जुड़ी बातों को सदन में रखा. फोर्टिफाइड चावल को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. साथ ही साथ उपभोक्ताओं को समय रहते ईकेवाईसी की सलाह दी गयी.सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने की बात कही. बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि विक्रेता को सरकारी मानदेय सरकार के द्वारा तय किया जाये. इससे कि विक्रेता का जीवन स्तर में सुधार हो. साथ ही वंचित लाभुकों का सर्वे कर राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिया. फोर्टिफाई चावल का कर लोगो को जागरूक किया जाये, क्योंकि फोर्टिफाइड चावल विटामिन युक्त है. सौ ग्राम चावल में एक ग्राम विटामिन युक्त आयरन,फोलिक एसिड विटामिन वी12 वितरण सुनिश्चित किया गया है. 31 मार्च तक खाद्य उपभोक्ताओं को के बाई सी यानी कि फिंगर प्रिंट का सत्यापन कराना जरूरी है. अन्यथा जिन उपभोक्ताओं का इ केवाइसी नही होगा उनका राशन बंद हो जायेगा. आयोजित बैठक में टिकारी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी कमलेश शर्मा, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव,कांग्रेस नेता राम प्रमोद सिंह,भाकपा नेता रवि कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष बंटी यादव सहित कई पदाधिकारी व अनुश्रवण समिति के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

