परैया. प्रखंड स्थित मुख्य बाजार के देवी मंडप में रामनवमी पूजा समिति गठन को लेकर व्यवसायी श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से युवकों के द्वारा पंकज कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, दीपक कुमार लोहानी को सचिव व चंदन कुमार वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं संरक्षक के रूप में जितेंद्र कुमार जीतू, मुकेश भदानी, रणधीर गुप्ता, शैलेश चौधरी व चंद्रशेखर आजाद नामित हुए. बैठक में राम नवमी जुलूस की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. साज-सज्जा व गाजेबाजे के साथ जुलूस के लिए लाइसेंस लेने की बात हुई. अभिषेक कुमार, सर्जुन चौधरी, धर्मेंद्र गुप्ता, लकी कुमार, सोनू कुमार, सत्येंद्र गुप्ता को सक्रिय सदस्य बनाया गया. बैठक में युवक धीरज कुमार, आयुष कुमा, विशाल गोस्वामी, रवि कुमार, राजू कुमार, चंदन कुमार, सोनू कुमार, सरयू कुमार, मनीष कुमार व सुनील मोहन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

