मानपुर. अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर कला, साहित्य एवं पर्यावरण सेवक विपिन बिहारी सह संगीत शिक्षक के नेतृत्व में शुक्रवार को सोनू लाल वर्णवाल प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय, मानपुर में छात्राओं के साथ वन और भोजन विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया. विपिन बिहारी ने छात्राओं को पौधा रोपण करने और लगाये गये पौधे को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि परिचर्चा में नवम वर्ग की छात्रा वैष्णवी प्रिया ने वन को मानव के लिए दानी बताया, तो नवम वर्ग की जाह्नवी कुमारी ने वन की कटाई को मानव जीवन का खतरा माना. स्कूली छात्रा रिया कुमारी, वर्षा कुमारी, छोटी कुमारी, अंशु कुमारी, साक्षी कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित कई छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये. बीएड ट्रेनिंग टीचर वेद प्रकाश ने भी छात्राओं को वन के संरक्षण पर जोर दिया. इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी रजनीकांत मालवीय सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

