मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गेरे गांव जानेवाली मुख्य मार्ग पर बेलदार टोला के समीप बुधवार की दोपहर अनियंत्रित हाइवा व इ-रिक्शे के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस दौरान इ-रिक्शा चालक समेत एक अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी अनुसार, इ-रिक्शा गेरे गांव की तरफ से मानपुर की ओर आ रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से टक्कर हो गयी. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. अभी जख्मी की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस घटनास्थल निरीक्षण कर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. इ-रिक्शा व हाइवा को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

