कोंच. बीडीओ विपुल भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड सभागार में आवास सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने को लेकर मुखिया, पंचायत सचिव व डाटा ऑपरेटर आवास सहायक रोजगार सेवक के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ विपुल भारद्वाज के द्वारा सर्वेक्षण कार्य में लगे हुए कर्मियों को सीधा निर्देश दिया कि सही तरीके से पंचायत और वार्डों में सर्वेक्षण कार्य करें. बीडीओ ने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार का पैसा किसी द्वारा वसूली की जा रही है. उसे बीडीओ का मोबाइल नंबर 9031071481 पर सूचना दें. उस पर त्वरित कार्रवाई होगी. प्रत्येक पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य जारी है और वैसे गरीबों तक इस लक्ष्य का पहुंचाना पहली प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है