बाराचट्टी.
बाराचट्टी बाजार में 35 साल पुराने सभा भवन को जीटी रोड चौड़ीकरण के दौरान ध्वस्त कर दिया गया. भवन ध्वस्त कर दिये जाने के बाद उसका मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि साल 1990 में ग्रामीणों ने अपने सहयोग से सभा भवन का निर्माण कराया था. बाद के वर्षों में ग्रामीण अपने पैसे से उसका रखरखाव करते थे. इधर, जीटी रोड चौड़ीकरण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सभा भवन को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया. भवन के ध्वस्त हो जाने के बाद लोगों ने प्राधिकरण के सामने नये भवन निर्माण की मांग की. अब तक भवन निर्माण के दिशा में कोई पहल नहीं हो पा रही है. प्राधिकरण नये भवन निर्माण की दिशा में पूरी तरह उदासीन है. उसका कहना है कि संबंधित मामले में भू अर्जन की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इस कारण ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है