गया. एक साथ आना शुरुआत है, एक साथ बैठना प्रगति है और एक साथ काम करना सफलता है. उक्त वक्तव्य सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने डिबेटिंग प्रीमियर लीग (डीपीएल) 5.0 के उद्घाटन समारोह में दिया. सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) द्वारा आयोजित डीपीएल 5.0 के उद्घाटन समारोह के अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति ने सहयोग और समग्र विकास विषय पर अपने विचार रखे. उन्होंने समग्र विकास के चार स्तंभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वांगीण व्यक्तित्व के निर्माण में औपचारिक और अनौपचारिक शिक्षा दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है. कुलपति प्रो के एन सिंह ने प्रभावी संचार, समन्वय और भारत की अंतर्निहित शक्तियों, उसकी विविधता, लोकतंत्र और जनसांख्यिकी के महत्व को रेखांकित किया. अंत में उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए नेतृत्व और बौद्धिक विकास को पोषित करने के लिए डीपीएल जैसे प्लेटफार्मों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए प्रो अशोक कुमार ने आलोचनात्मक सोच और भागीदारी पूर्ण लोकतंत्र को बढ़ावा देने में वाद-विवाद के महत्व को रेखांकित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

