18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ सूर्य की भांति तेज के प्रतीक का त्योहार : अभय

श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में दीवाली व छठ महोत्सव का आयोजन

श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में दीवाली व छठ महोत्सव का आयोजन प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में दिवाली सह छठ महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक अभय कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि मानव जीवन में त्योहार का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. दीपावली अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाला त्योहार है. छठ सूर्य देवता की पूजा और आराधना का महोत्सव है. छठ सूर्य के समान तेज, निरंतरता और शक्ति का संदेश देता है. जीवन में खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, इसीलिए हमेशा खुश रहने, मस्त रहने और मुस्कराते रहने की कला अपने जीवन में उतार लीजिए. इससे पूर्व छठ पूजा पर आधारित गीत, संगीत नृत्य एएनएम, जीएनएम, बीएस नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत कर सभागार में छटा बिखेर दिया. दिवाली सह छठ महोत्सव में कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार एवं सम्मी राज ने किया. राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ दीपावली सह छठ पूजा कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ सीजी थॉमस, बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार सिंह, पंकज सोनी, मोनिका, नेहा देवांगन, जितेंद्र कुमार, निक्की कुमारी, सोनाली कुमारी, रूबी कुमारी, कंचन सिन्हा, शीलू केवट, निधि कुमारी, मुक्ता रक्षित कुमार, आदित्य कुमार, प्रियरंजन कुमार, अंजुम, कुंदन कुमार, आलोक कुमार, पूनम कुमारी, रवि कुमार, बबलू कुमार, सौरभ कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel