गया. दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने गुरुवार को पटना-गया-बंधुआ रेलखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक-एक सिस्टम को देखते हुए रेलवे ट्रैक, सिग्नल सिस्टम आदि की जांच की. जांच के दौरान डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ट्रेनों के परिचालन से पहले हर बिंदु की जांच कर लें. इसके बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू करें. बताया जाता है कि डीआरएम ने दानापुर, पटना, गया, बंधुआ, तिलैया, नटेशर, राजगीर व बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

