इमामगंज.
औरंगाबाद जिले के टंडवा बांसडीहा के विनय पासवान की पुत्री कोमल कुमारी की निर्मम हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कठोर सजा दिलाने को लेकर इमामगंज में शांति पूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में दर्जनों लोगों ने हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां लेकर विरोध जताया. कैंडल मार्च इमामगंज बस स्टैंड के नजदीक से निकल कर बाजार होते हुए आंबेडकर चौक डुमरिया मोड़ तक गया. इस मौके पर समाजसेवी बिगन पासवान, दीपक रावत, कमलेश कुमार, शंकर पासवान, अर्जुन चौधरी, अर्जुन पासवान, अनिल यादव, अरविंद कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

