15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सहरसा के SI अनुज कश्यप ने की आत्महत्या, कृष्ण जन्माष्टमी में घर आने का किया था वादा, 2 साल पहले हुई थी शादी

Bihar News: सहरसा के बनगांव निवासी और गयाजी में तैनात सब इंस्पेक्टर अनुज कश्यप का शव गुरुवार रात उनके आवास पर संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला. मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए हाई लेवल जांच की मांग की है.

Bihar News: सहरसा के बनगांव निवासी और गयाजी में सेवा दे रहे सब इंस्पेक्टर अनुज कश्यप उर्फ सगुण के गुरुवार रात गयाजी स्थित आवास पर मृत पाये जाने की जानकारी मिलने पर परिजन सहित ग्रामीणों ने शोक की लहर छा गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता शुक्रवार अहले सुबह ही गयाजी के लिए निकल गये. परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह अपने पत्नी को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गयाजी से अपने गांव बनगांव छोड़ने आया था और कृष्ण जन्माष्टमी में घर आने का वादा किया था.

हत्या करने की जतायी आशंका

शुक्रवार सुबह से ग्रामीणों को जब अनुज कश्यप की गयाजी में उसके आवास पर संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका शव बरामद होने की जानकारी मिली तो किसी ने इस घटना पर विश्वास नहीं किया. मृतक अनुज कश्यप के पड़ोसी और ग्रामीण कन्हैया कुमार झा ने बताया कि अनुज कश्यप को मैं बचपन से ही जानता हूं. वह ऐसा नहीं कर सकता है. क्योंकि वह लोगों के लिए प्रेरणा था. वह दूसरे को भी विपरीत परिस्थितियों में धैर्य और साहस रखने की सीख देता था.

ग्रामीण शशांक शेखर झा ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी के साथ साथ मिलनसार किस्म के व्यक्तित्व वाला इंसान था. उसने विपरीत परिस्थितियों में अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया था. जिसके बाद वह इस तरह का कायराना हरकत नहीं कर सकता था.

ग्रामीण नरेंद्र झा ने बताया कि बचपन मे ही उसके सर से उसकी मां का साया हट गया था. लेकिन फिर भी वह अपने परिवार और समाज के लिए अपने बल पर आगे बढ़ता चला गया. जिसके कारण उसका अपने परिवार और समाज में एक अलग पहचान बन चुकी थी.

ग्रामीण अखिलेश झा ने कहा कि सरकार और विभाग इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करें. जिससे इस घटना का सही निष्कर्ष निकाला जा सके और इस घटना को अंजाम देने वालो को सामने लाया जा सके.

ग्रामीण और कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष मनोरंजन खां ने बताया कि इस बार बनगांव कृष्ण जन्माष्टमी मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा था. इस आकस्मिक घटना पूरे गांव मर्माहत कर दिया है. क्योंकि उनके व्यवहार और शिष्टाचार से ग्रामीण काफी प्रभावित थे. उसने पिछले दिनों गांव आने के दौरान कृष्ण जन्माष्टमी में छुट्टी लेकर गांव आने की बात कही थी.

पता नहीं चला कारण

आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है. इस घटना के बारे में अनुज कश्यप के घर वालों को सूचना दे दी गई है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद पता चलेगा कि आखिर अनुज कश्यप ने क्यों इस तरह का कदम उठाया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

2019 बैच के एसआई थे अनुज कश्यप

अनुज कश्यप 2019 बैच के एसआई थे. 2022 से गयाजी में उनकी पोस्टिंग थी. शुक्रवार को जब दोस्तों ने फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया तो शक हुआ. इसके बाद सीढ़ी लगाकर कमरे में झांका गया तो अनुज का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई तब सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. एसएसपी आनंद कुमार ने कहा है कि मामले की जांच हो रही है. FSL की टीम को मौके पर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसे भी पढ़ें: जून 2026 तक पूरा हो जायेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर को मिलेगी शानदार कनेक्टिविटी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel