टिकारी. प्रखंड क्षेत्र के गुलरियाचक गांव के रहनेवाले किसान आशीष कुमार सिंह को कृषि में बेहतर व उत्कृष्ट काम के लिए नवाचार कृषक सम्मान से सम्मानित किया गया. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिषद पटना के रजत जयंती के अवसर पर इन्हें यह सम्मान दिया गया. इस अवसर पर डॉ हिमांशु पाठक सचिव व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली, डॉ ए बेलमुरूगन सहायक महानिदेशक मृदा व जल प्रबंधन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, डॉ बी राजेंद्र अपर मुख्य सचिव बिहार सरकार, डॉ अंजलि कुमार निदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अटारी पटना, डॉ अनूप दास निदेशक आईसीआर पटना आदि मौजूद थे. इस बात की जानकारी किसानश्री आशीष कुमार सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है