वजीरगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर वजीरगंज बीडीओ प्रभाकर सिंह ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बूथ लेबल अधिकारियों की नियुक्ति कर उनकी सूची प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि पंचायत वार बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति कर उनकी सूची प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराएं. निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसी प्रकार दावे/आपत्तियां कर सकेंगे. दावे/आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा. उसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. बैठक में निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, पिंकू वर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, भाजपा नेता प्रदीप सिंह, माकपा नेता शंभू शरण शर्मा, रामखेलावन दास सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

