गया न्यूज :
आर्ट्स में 32031, साइंस में 31227 व 48 इंटर कॉलेजों में कॉमर्स की 5080 सीटें,
वोकेशनल में 75 और एग्रीकल्चर में 40 सीटें निर्धारित
संवाददाता, गया.
डिग्री कॉलेजों के बजाये अब प्लस टू हाइस्कूलों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार सत्र 2025-27 के लिए गया के 414 प्लस टू हाइस्कूलाें में आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स संकाय के अतिरिक्त वोकेशनल कोर्सों की पढ़ाई शुरू होगी. इन कॉलेजों में आर्ट्स में 32031, साइंस में 31227 व 48 उच्च विद्यालयों में कॉमर्स की 5080 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ओएफएसएस पोर्टल पर जिले के प्लस टू हाइस्कूलों में सीटों को लेकर जानकारी उपलब्ध करायी है. जिले में उत्क्रमित हाइस्कूलों में भी पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया जायेगा. अभी नामांकन को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. लेकिन, नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद मुश्किल उन उत्क्रमित हाइस्कूलों में होगी, जहां से मैट्रिक की परीक्षा 200 के करीब परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. लेकिन, वहां आर्ट्स व साइंस के लिए महज 40-40 सीटों पर ही बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. इससे अन्य बच्चे अपने ही विद्यालय से वंचित होंगे. उन्हें एडमिशन के लिए दूसरे विद्यालय का रूख करना पड़ेगा.सबसे अधिक अनूप सिंह इंटर कॉलेज टिकारी में 1152 सीटें
जिले में अनूप सिंह इंटर कॉलेज टिकारी में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स में कुल 1152 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. कॉलेज में तीनों संकाय के लिए प्रत्येक संकाय में 384 सीटें निर्धारित हैं. प्लस टू राजकीय हाइस्कूल जेठियन में 40 सीटों पर एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए व महावीर प्लस टू इंटर कॉलेज गया में 75 सीटें वोकेशनल काेर्स में एडमिशन के लिए निर्धारित हैं.कुछ प्रमुख कॉलेज में संकायवार निर्धारित सीटें
इंटर कॉलेज आर्ट्स, साइंस कॉमर्समहावीर प्लस टू इंटर कॉलेज गया 256 256 256
प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू हाइस्कूल बोधगया 180 120 120प्लस टू हाइस्कूल चंदौती गया 120 120 120
अनुग्रह कन्या एसएस प्लस टू स्कूल गया 120 120 120प्लस टू जग्गुलाल मेहता उच्च वि. कुजापी 174 120 120
गर्व. गर्ल्स प्लस टू हाइस्कूल गया 120 120 —टी मॉडल इंटर स्कूल गया 256 256 —
प्लस टू जिला स्कूल गया 256 256 120गर्ल्स प्लस टू हाइस्कूल टिकारी गया 120 120 —
टिकारी राज इंटर कॉलेज टिकारी 289 341 —डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है