घर में अकेली थी गर्भवती महिला, सास-ससुर गये थे बाजार प्रतिनिधि, आमस. आमस में गुरुवार की शाम एक महिला ने फांसी लगा कर जान दे दी. आमस तकिया निवासी अफरोज आलम उर्फ गुड्डू की 21 वर्षीय पत्नी सानिया परवीन ने गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी है. बताया जाता है कि सास-ससुर के शेरघाटी बाजार जाने के बाद घर में अकेली सानिया गले में फंदा डालकर झूल गयी. सास-ससुर जब शेरघाटी से लौटे, तो पतोहू को फंदे से झूलता देख चीखने लगे. आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आये और सानिया को नीचे उतरा. परिजन जब अस्पताल ले गये, तो डॉक्टर ने नब्ज टटोलते हो मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि इसी वर्ष सानिया ने मो अख्तर के पुत्र अफरोज आलम से विवाह किया था. किस कारण से फांसी लगा कर जान दे दी, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. बताया जाता है कि सानिया कुछ माह की गर्भवती थी और गुरुआ के चाल्होपुर में उसका मायका था. आमस एसएचओ धनंजय कुमार ने बताया कि मायके वालों के आने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

