गया/सारण : बिहार में विधान परिषद की गया स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी और सभापति अवधेश नारायण सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. गुरुवार की शाम निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त लियान कुंगा ने उनके निर्वाचन का एलान किया और उन्हें सर्टिफिकेट दिया.उधर, सारण स्नातक सीट से महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी डाॅ. वीरेंद्र […]
गया/सारण : बिहार में विधान परिषद की गया स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी और सभापति अवधेश नारायण सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. गुरुवार की शाम निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त लियान कुंगा ने उनके निर्वाचन का एलान किया और उन्हें सर्टिफिकेट दिया.उधर, सारण स्नातक सीट से महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी डाॅ. वीरेंद्र नारायण सिंह भी जीत गये हैं.उन्होंने एनडीए समर्थित हम प्रत्याशी डॉ.महाचंद्र प्रसाद सिंह को हराकरजीत दर्ज की है.
गया स्नातक सीट से द्वितीय वरीयता के 16वें राउंड यानी दूसरे स्थान पर रहे राजद प्रत्याशी पुनीत कुमार सिंह के मताें से द्वितीय वरीयता का मत गिने जाने के बाद भी लक्ष्य 32479 मत का आंकड़ा नहीं पहुंच सका. अवधेश नारायण सिंह काे अंतिम राउंड में 31182 मत ही मिले. इस तरह 1297 मताें से वह लक्ष्य काे पूरा नहीं कर सके. कुल वैध मत का 50 फीसदी से एक अंक ज्यादा हाेने की स्थिति में ही उम्मीदवार विजयी घाेषित किया जाता है.
दूसरे नंबर पर रहे राजद प्रत्याशी पुनीत कुमार सिंह काे द्वितीय वरीयता की गणना के बाद कुल 16856 वाेट मिले. अंत में उनके इस वाेट से भी अवधेश नारायण सिंह काे द्वितीय वरीयता के मताें काे निकाल शिफ्ट किया गया. ऐसी परिस्थिति में लक्ष्य से 1297 मत पीछे रह जाने पर निर्वाची पदाधिकारी ने निर्वाचन आयाेग काे हर राउंड की स्थिति स्पष्ट करते हुए जीत की घाेषणा के लिए निर्देश मांगा. चुनाव आयाेग ने सबसे अधिक मत लाने के कारण अवधेश नारायण सिंह काे विजयी घाेषित करने का निर्देश दिया. इसके बाद सर्टिफिकेट दिया गया.
गाैरतलब है कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें भाजपा से अवधेश नारायण सिंह, राजद से पुनीत कुमार सिंह, कांग्रेस से अजय कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी (लाेकतांत्रिक) से भवानी सिंह, स्वराज पार्टी (लाेकतांत्रिक) से साेम प्रकाश के अलावा निर्दलीय अमित सिन्हा, इंजीनियर अवधेश कुमार, गाेपाल प्रसाद, गाेरखनाथ सिंह, नागेश्वर दूबे, मनीष तिवारी, राजकिशाेर पांडेय, राम आैतार पांडेय, शारिम अली, संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह व सच्चिदानंद विद्यार्थी शामिल हैं. जीत के बाद अवधेश नारायण सिंह के समर्थकाें में भारी उत्साह रहा. सर्टिफिकेट लेकर बाहर निकलते ही समर्थकाें ने उन्हें फूल-मालाआें से लाद दिया. खूब गुलाल उड़े.
सारण में जदयू के वीरेंद्र को मिली जीत
सारण स्नातक सीट पर जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव को 4900 मतों से जीत मिली. गुरुवार को तीसरी वरीयता वाले मतों की गिनती पूरी होने के बाद वीरेंद्र नारायण यादव को 28171 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हम के महाचंद्र प्रसाद सिंह को 23271 वोट मिले. मालूम हो कि महाचंद्र प्रसाद सिंह इस सीट से लगातार जीत रहे थे.