7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल इंडिया ने कम कीं दूरियां

बोले गया कॉलेज के प्राचार्य, समाज में एकरूपता लाने के लिए साेशल साइंस से संबंधित प्रयाेग जरूरी गया : द्रीय विद्यालय-वन में आयाेजित दाे दिवसीय संकुल स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी व राष्ट्रीय एकात्मकता शिविर का उद्घाटन गया कॉलेज के प्राचार्य प्राे समशुल इसलाम ने किया. उन्हाेंने कहा कि वर्तमान में समाज में एकरूपता लाने के […]

बोले गया कॉलेज के प्राचार्य, समाज में एकरूपता लाने के लिए साेशल साइंस से संबंधित प्रयाेग जरूरी
गया : द्रीय विद्यालय-वन में आयाेजित दाे दिवसीय संकुल स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी व राष्ट्रीय एकात्मकता शिविर का उद्घाटन गया कॉलेज के प्राचार्य प्राे समशुल इसलाम ने किया. उन्हाेंने कहा कि वर्तमान में समाज में एकरूपता लाने के लिए साेशल साइंस से संबंधित प्रयाेग जरूरी है. केंद्रीय विद्यालय ने एक अच्छी पहल की है. इससे बच्चाें काे सामाजिक विज्ञान क्याें जरूरी है.
इसके क्या लाभ हैं. क्या-क्या कार्य करना चाहिए, आदि की जानकारी छात्र-छात्राआें काे इस प्रदर्शनी के माध्यम से मिलेगी़ उन्हाेंने बच्चाें द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को भी देखा व बड़े उत्साही दिखे. बच्चाें से प्रदर्शनी के मायने भी जाने. बच्चाें ने डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया आदि से संबंधित कई प्रदर्शनी लगायी. प्रो इसलाम ने कहा कि आज डिजिटल इंडिया ने कमाल कर दिया है. हम देश-दुनिया काे घर बैठे देख, पढ़ रहे हैं. गूगल पर सर्च कर सारी जानकारियां हासिल कर रहे हैं. छात्राें काे भी पढ़ना आसान हाे गया है. दूरियां कम हो गयी है
कहीं बैठे अपने परिवार से हम आमने-सामने बातें कर रहे हाेते हैं.इस माैके पर केंद्रीय विद्यालय वन के प्राचार्य अंजनी कुमार ने अतिथियाें का स्वागत किया व इस प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी. उन्हाेंने बताया कि इस संकुल स्तरीय प्रदर्शनी में केंद्रीय विद्यालय के आठ स्कूलाें जिसमें सासाराम, हरनाैत, बक्सर, नवादा, गया के केंद्रीय विद्यालय वन व टू के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.
सामाजिक प्रतियाेगिता में समाज पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी है. गीत-संगीत, वाद-विवाद आदि प्रतियाेगिताआें के माध्यम से सामाजिक विज्ञान के बारे में जानकारी दी जायेगी. प्रतियाेगिता में सामूहिक गीत-नृत्य, क्विज, श्लाेक, पेंटिंग, हिंदी विषय पर वाद-विवाद व काव्य प्रतियाेगिताएं हुई. प्रदर्शनी व शिविर शुक्रवार काे भी लगेगी़ प्रदर्शनी व विभिन्न प्रतियाेगिताआें में अव्वल आये स्कूलाें की टीम काे पुरस्कृत भी किया जायेगा. इस माैके पर केंद्रीय विद्यालय-टू के प्राचार्य बीके बचले, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य प्राे उमेश कुमार, ठुमरी के चर्चित गायक कामेश्वर पाठक, संगीतज्ञ श्रीकांत तिवारी, डॉ रश्मि आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें