22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैगरा में रिटायर्ड एसआइ को दी गयी विदाई

मैगरा में रिटायर्ड एसआइ को दी गयी विदाईफोटो- मैगरा थाने में एसआइ अवर निरीक्षक रामवृक्ष प्रसाद के विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी.डुमरिया. मैगरा थाने में रिटायर्ड अवर निरीक्षक (एसआइ) रामवृक्ष प्रसाद सिंह काे समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. सभा की अध्यक्षता करते हुए मैगरा थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि रामवृक्ष बाबू […]

मैगरा में रिटायर्ड एसआइ को दी गयी विदाईफोटो- मैगरा थाने में एसआइ अवर निरीक्षक रामवृक्ष प्रसाद के विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी.डुमरिया. मैगरा थाने में रिटायर्ड अवर निरीक्षक (एसआइ) रामवृक्ष प्रसाद सिंह काे समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. सभा की अध्यक्षता करते हुए मैगरा थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि रामवृक्ष बाबू ने 42 वर्षों तक पुलिस विभाग में अपनी सेवा दी. 30 नवंबर, 2015 को वह रिटायर्ड हो गये. मैगरा थाने की स्थापना से लेकर रिटायर्ड होने तक रामवृक्ष बाबू ने उनके साथ कार्य किया. मैगरा निवासी अखौरी धीरेंद्रनाथ सिन्हा ने रिटायर्ड एसआइ के सम्मान में एक कविता पढ़ी. कहा-कितनी जल्दी मुलाकात गुजर जाती है. प्यास बुझती नहीं, बरसात गुजर जाती है. इनकी याद ऐसी आती है कि नींद आयी नहीं और रात गुजर जाती है. श्री सिन्हा ने कहा कि पुलिस-प्रशासन कि नौकरी ही कुछ ऐसी है कि कुछ समय बाद तबादला होता ही रहता है. वह भगवान से कामना करते हैं कि ईश्वर रामवृक्ष बाबू को लंबी उम्र दें, ताकि वे अपने परिवार को पूरा समय दे सकें. सभा का समापन एएसआइ अशुतोष पाठक ने किया. इस मौके पर भदवर थाना अध्यक्ष सत्यम चंद्रवंशी, अखौरी तारेकश्वर प्रसाद, उच्च विद्यालय, मैगरा के प्रभारी दीनानाथ वर्मा, अखौरी पिंकू, जितेंद्र सिंह, श्यामनंदन प्रसाद, शहनशाह खान व सेवरा के पूर्व उपमुखिया महेंद्र दास सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान व ग्रामीण मौजूद थे.जीरो टिलेज से हुई गेहूं की बुआई फोटो- बिकुआखुर्द गांव में जीरो टिलेज से गेहूं की बुआइ का निरीक्षण करते कृषि विभाग के अधिकारी.प्रतिनिधि, डुमरियासेवरा पंचायत के बिकुआखुर्द गांव के रमेश कुमार व सरजू प्रसाद सहित डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के 11 किसानों के खेत में जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुआई की गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि सेवरा पंचायत के मैगरा निवासी यशवर्द्धन, नारायणपुर में सुनील यादव व राजदेव यादव, चहरापहरा के यशवंत कुमार, कोलहुबार के अरुण कुमार सिंह आदि किसानों के खेतों में भी बुधवार को जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की गयी. उन्होंने बताया कि इस मशीन से खेती करने से जुताई व बुआई में लगनेवाले समय की बचत होती है. पानी की कम खपत होती है. कम लागत में पैदावार में काफी इजाफा होता है. बिकुआखुर्द में जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई के मौके पर बीटीएम विनोद कुमार चौधरी, कृषि समनवयक करुणेश भारती, विनोद कुमार सिंह, रमेश कुमार व नवनीत कुमार सहित कई किसान भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें