9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों में लगाये गये 3000 पौधे

मंत्री ने पौधारोपण कर सेवा पर्व का किया शुभारंभ

मंत्री ने पौधारोपण कर सेवा पर्व का किया शुभारंभ

संवाददाता, गया जी. वन विभाग ने सेवा पर्व (17 सितंबर से 02 अक्तूबर 2025) के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का बुधवार को शुभारंभ किया. ब्रह्म वन पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पौधारोपण कर किया. मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन व स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने आमजनों को पौधारोपण अभियान से व्यापक रूप से जुड़ने का आह्वान किया. बताया कि गया वन प्रमंडल क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से एक लाख सीड बॉल गिराकर वनीकरण कार्य किया गया है, जो वनीकरण की दिशा में एक नवाचारी व प्रभावी पहल है. 17 सितंबर को 1000 पौधे विभिन्न स्थलों ब्रह्म पार्क, कृषि विज्ञान केंद्र (मानपुर), सिंचाई कॉलोनी, प्रभावती अस्पताल व वजीरगंज स्थित कॉलेज में लगाये गये. कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया. इसमें बच्चों ने पर्यावरण व स्वच्छता संबंधी संदेशों को नारों के माध्यम से स्थानीय जनमानस तक पहुंचाया. ड्राइंग प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर जीविका दीदियों की सहभागिता भी सराहनीय रही, जिन्होंने ग्रामीण समुदाय को पर्यावरण व स्वच्छता संरक्षण के प्रति प्रेरित किया.

डोभी में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर लगाये पौधे

सेवा पर्व के तहत गुरुवार को राज्यव्यापी एक पेड़, मां के नाम अभियान चलाया गया. इसके तहत पौधारोपण व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. डोभी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बजौरा में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. इस अभियान के अंतर्गत 3,000 पौधारोपण हुआ. दो अक्तूबर तक कुल 10,200 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दौरान ग्रामीणों को अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया. पौधारोपण में विशेष रूप से स्थानीय व देशज प्रजातियों को प्राथमिकता दी गयी, जिससे पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने और जैव विविधता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel