व्यवसायियों ने मांगा प्रशासन से सहयोग संवाददाता, गया जिला समाहरणालय स्थित झरना सोमवार को चालू हो गया. इस झरने की देख रेख राजेश स्टोर के जिम्मे है . प्रतिष्ठान के सदस्यों ने सोमवार को लेबर लगा कर मरम्मती करा दिया. इसके बाद झरना चालू हो गया. प्रतिष्ठान के राजेश जैन ने बताया कि यह झरना शहर के धरोहरों में से एक है. शहर का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वह भी शहर की सुंदरता बढ़ाने और बनाने में अपनी भूमिका निभाये. श्री जैन ने झरनों की देखभाल में प्रशासनिक सहयोग भी मांगा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अगर यह सुनिश्चित करें कि असामाजिक तत्व झरने को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाये , तो इसका सौंदर्यीकरण और भी बेहतर तरीके से कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में यहां रोशनी आदि का भी इंतजाम हो जायेगा. इधर राय काशीनाथ मोड़ स्थित झरने की भी साफ सफाई घराना एसोसिएट की ओर से करा दिया गया. यहां भी एक दो दिनों तक फव्वारा चालू होने की बात प्रतिष्ठान की ओर से की जा रही है. पार्षद ने जतायी खुशी पार्षद लालजी प्रसाद ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि शहर सबका है. इसे सुंदर बनाने में सबकी भूमिका है. शहर के व्यवसायियों ने सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि इससे शहर के लोगों को प्रेरणा मिलेगी. इधर सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डीके जैन ने भी व्यवसायियों के पहल की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि अन्य झरनों के भी रख रखाव में व्यावसायिक प्रतिष्ठान आगे आये.
BREAKING NEWS
समाहरणालय के पास का झरना चालू
व्यवसायियों ने मांगा प्रशासन से सहयोग संवाददाता, गया जिला समाहरणालय स्थित झरना सोमवार को चालू हो गया. इस झरने की देख रेख राजेश स्टोर के जिम्मे है . प्रतिष्ठान के सदस्यों ने सोमवार को लेबर लगा कर मरम्मती करा दिया. इसके बाद झरना चालू हो गया. प्रतिष्ठान के राजेश जैन ने बताया कि यह झरना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement