बाराचट्टी.112 साल पुराने उर्दू मध्य विद्यालय भदेया, बाराचट्टी के प्लस टू उच्च विद्यालय उत्क्रमित की घोषणा 26 अक्तूबर को स्कूल परिसर में सीएम जीतन राम मांझी करेंगे. दशकों से उपेक्षित पड़े विद्यालय के निरंतर उत्क्रमित करने की मांग का संज्ञान लेते हुए सीएम के ऐतिहासिक प्रयास से शिक्षा की एक नयी नींव डाली जायेगी. 26 अक्तूबर को उर्दू मध्य विद्यालय भदेया के परिसर में सर सैच्चय मेमोरियल स्कूल के संचालक यह पूर्व जिप सदस्य कमाल खां के संयोजकत्व में आयोजित अभिनंदन समारोह कार्यक्रम के दौरान ीर सीएम विद्यालय के उत्क्रमण की घोषणा करेंगे. इस क्रम में बताते चले के सन 1902 में ईरशाद अली खां द्वारा अपने बेटे मुश्ताक अली के जन्मदिन कि मौके पर विद्यालय की स्थापना की थी, तब मरहुम आदम खां विद्यालय के पिछले प्रधानाध्यापक थे जो 1902 से 1926 तक कार्यरत रहे. इस संबंध में मरहुम आदम खां के परपोते नवाब खां ने बताया कि विद्यालय संचालन के एक स्टैंडिंग कमेटी थी व हिंदू-मुसलिम के अलग-अलग छात्रावास थे. कार्यक्रम के आयोजक कमाल खां ने बताया कि विद्यालय में पढ़े कई छात्रों को सीएम द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा.
BREAKING NEWS
सीएम कर सकते हैं स्कूल को अतिक्रमित करने की घोषणा
बाराचट्टी.112 साल पुराने उर्दू मध्य विद्यालय भदेया, बाराचट्टी के प्लस टू उच्च विद्यालय उत्क्रमित की घोषणा 26 अक्तूबर को स्कूल परिसर में सीएम जीतन राम मांझी करेंगे. दशकों से उपेक्षित पड़े विद्यालय के निरंतर उत्क्रमित करने की मांग का संज्ञान लेते हुए सीएम के ऐतिहासिक प्रयास से शिक्षा की एक नयी नींव डाली जायेगी. 26 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement