अंबिका पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों नेकी साफ-सफाईदेश की तरक्की के लिए स्वच्छ वातावरण अति आवश्यक : प्राचार्य (फोटो नंबर-11)कैप्शन- सड़क की सफाई करते विद्यालय के प्राचार्य के साथ शिक्षक व बच्चे (लीड)औरंगाबाद (कोर्ट) दो अक्तूबर से शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान एक मुहिम का रूप ले लिया है. लगभग हर तबके व वर्ग के लोग तो इस अभियान से जुड़ रहे हैं. स्कूली बच्चे भी इसमें काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. शुक्रवार को अंबिका पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी इस मुहिम के तहत साफ-सफाई की. छात्र-छात्राओं ने कर्मा रोड स्थित विद्यालय परिसर से लेेकर पुलिस लाइन तक सड़कों की साफ-सफाई की. इसमें विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी अपनी सहभागिता निभायी. इस दौरान प्राचार्य संजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान देश हित में है. देश की तरक्की के लिए स्वच्छ वातावरण अति आवश्यक है. इसमें हर व्यक्ति को रुचि लेनी चाहिए और अपने घरों के आसपास नियमित साफ-सफाई करनी चाहिए. यह अभियान सभी सफल होगा जब देश ऐसी स्वच्छता होगी, जिसका अनुसरण विदेश भी करना शुरू कर दे. विदेश स्वच्छता के लिहाज से हमारी देश का मिसाल दे. चेयरमैन कौशल कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ समाज से ही स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकता है. स्वच्छता से कई तरह की बीमारियां भी जन्म नहीं लेती है. विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में पांचवीं से लेकर दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर उप प्राचार्या बबीता सिंह, सफद अयूबी, रवींद्र पांडेय, सुमंत मिश्रा व राकेश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
‘स्वच्छता ऐसी की विदेश भी करे अनुसरण’
अंबिका पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों नेकी साफ-सफाईदेश की तरक्की के लिए स्वच्छ वातावरण अति आवश्यक : प्राचार्य (फोटो नंबर-11)कैप्शन- सड़क की सफाई करते विद्यालय के प्राचार्य के साथ शिक्षक व बच्चे (लीड)औरंगाबाद (कोर्ट) दो अक्तूबर से शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान एक मुहिम का रूप ले लिया है. लगभग हर तबके व वर्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement