दाउदनगर (औरंगाबाद). आलू के दाम में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी परेशान हैं. पर्व त्योहार के अवसर पर आलू के दाम पिछले एक सप्ताह से बढ़ते जा रहे है. पुराना आलू 25 रुपये किलो बिक रहा था वह बढ़ कर 35 रुपये किलो तक पहुंच गया है. नया आलू 40 रुपये किलो से बढ़ कर 45 रुपये किलो बिक रहा है. दीपावली से छठ पर्व तक शकाहारी भोजन करने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिसके कारण आलू की मांग भी अचानक बढ़ जाती है. व्यापारियों का कहना है कि बाहर से ही महंगा आलू आ रहा है. इसलिए यह स्थिति पैदा होती जा रही है, जिसके कारण सब्जी खरीदने में लोगों के पसीना छूट रहा है.वार्ड नंबर 11 में नहीं हुई कूड़े की सफाई दाउदनगर (औरंगाबाद)दीपावली में भी दाउदनगर नगर पंचायत द्वारा वार्ड नंबर 11 के सुतहटी गली मंे सफाई नहीं करायी गयी. स्थानीय निवासी ललन सिंह तथा शिव प्रसाद सोनी ने बताया कि नालियों की उड़ाही तो कर दी गयी. परंतु, उहाड़ी के बाद निकले कचरे को उठाया नहीं गया, जिसके कारण स्थानीय निवासी परेशान रहे. कूड़े उठाव करने के लिये वार्ड पार्षद संजय प्रसाद से कई बार लोगों ने अनुरोध किया. परंतु, कूड़े का उठाव नहीं हो सका. दीपावली के बाद अब छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर छठ पर्व पर भी कूड़े का उठाव नहीं किया गया तो हम लोग अपने स्तर से ही कूड़े को उठा करेंगे.
आलू के दाम में बढ़ोतरी से उपभोक्ता परेशान
दाउदनगर (औरंगाबाद). आलू के दाम में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी परेशान हैं. पर्व त्योहार के अवसर पर आलू के दाम पिछले एक सप्ताह से बढ़ते जा रहे है. पुराना आलू 25 रुपये किलो बिक रहा था वह बढ़ कर 35 रुपये किलो तक पहुंच गया है. नया आलू 40 रुपये किलो से बढ़ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement