22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉक स्टार क्लब ने बाल मजदूर को लेकर मूर्ति बैठा कर चलाया जागरुकता .

फोटो मानपुर 03,04,05,06,07,08 . मानपुर शहरी व ग्रामीण भागों में दीपावली पर्व को लेकर तरह-तरह के सैकड़ों आकर्षक मूर्ति व पंडाल बनाने का काम किया . लेकिन सभी पंडालों से हट कर कलाली रोड मानपुर के युवकों ने बाल मजदूर का सफल प्रतिमा बना कर आस-पास के लोगों को जागरुक करने का काम किया . […]

फोटो मानपुर 03,04,05,06,07,08 . मानपुर शहरी व ग्रामीण भागों में दीपावली पर्व को लेकर तरह-तरह के सैकड़ों आकर्षक मूर्ति व पंडाल बनाने का काम किया . लेकिन सभी पंडालों से हट कर कलाली रोड मानपुर के युवकों ने बाल मजदूर का सफल प्रतिमा बना कर आस-पास के लोगों को जागरुक करने का काम किया . यह काम रॉक स्टार क्लब के युवकों ने बेहतर कला का प्रदर्शन किया . वहीं तिरंगा क्लब के द्वारा आस्ट्रेलिया के ओपेरा हाउस का हु-व-हु नकल तैयार कर आक र्षक पंडाल बनाया . गया-खिजरसराय मार्ग पर महावीर स्थान कि पास दस रुपये के नोट से आर्कषक पंडाल बनाया गया . आस -पास के लोगों नें इस कला को खूब सराहा . कलाकार विटटु कुमार , रवि कुमार, बंटी कुमार ने अपने कला का बेहतर प्रर्दशन के पीछे मुहल्लें वालों का सहयोग मान रहे है . पटवा टोली मुहल्ला में सेमराज पार्क का मूर्ति व आर्यण क्लब के द्वारा बनाया गया आधुनिक पंडाल लोगों को खूब रास आया . फोटो कम-से-कम दो अवश्य लगाने का कष्ट करेगें .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें